December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में लुधौरा के निकट खेत में एक युवक का शव फांसी पर लटका देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया। बिल्हौर थाना क्षेत्र के कुटरा गांव निवासी संतोष खेती किसानी का काम करते हैं। उनका 21 वर्षीय पुत्र उदयवीर देर रात नवनिर्मित बिल्हौर कोतवाली के निकट स्थित खेत में मौजूद तरबूज की फ़सल देखने के लिए गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। आज  सुबह लगभग नौ बजे खेत पर पहुंचे। फसल के बटाईदार ने कुछ दूरी पर मौजूद कस्बा निवासी अहबत उल्ला के खेत में खड़े शीशम के पेड़ में अंगौछे के सहारे उदयवीर का शव फांसी पर लटका देख कर परिजनों को मामले की सूचना दी। घटना की खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के  परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का खेत पर जाते समय कस्बा निवासी एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद सुबह उसका शव फांसी पर लटका पाया गया। थाना प्रभारी केशव तिवारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *