July 27, 2024

कानपुर,। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जाहिर किया है कि तपती गर्मी के बीच रविवार और सोमवार को नगर समेत कुछ अन्य जिलों में मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त  की है कि गर्मी के चलते बादल बहुत ही जल्द बनने लगे हैं जिसके चलते बारिश हो सकती है। यह जानकारी शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिस तरह से डब्लूडीवी इस महीने में लगातार आते जा रहें है,लेकिन उनका ज्यादा असर ऊंचे पहाड़ों पर और बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना है।उन्होंने बताया कि नीचे मैदानी भागों में भी कहीं-कहीं मोस्चूटयूट आने का बादल भी आ रहे हैं। इसके साथ ही कई सर्कुलेशन भी बने हुए हैं जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मोस्चर फीड थ्रो हो रहा है,उसकी वजह से हाई क्लाउड बन रहे हैं उनकी कन्टीन्यूटी बनी हुई है। इससे जहा पर तेज हवाएं चल सकती है और कहीं-कहीं आंधी और मेघ गर्जन के साथ थोड़ी बहुत बारिश की संभावना के प्रिय मानसून की गतिविधियां अब इस मध्य भारत में कहीं-कहीं रूक रूक चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *