संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में पेट्रोल टंकी के निकट एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। मौके पर पहुंचे मृतक के साथियों ने शव की पहचान की। परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी गई। बिल्हौर थाना क्षेत्र में आशिकबाग मोहल्ला स्थित पेट्रोल पंप की निकट एक अज्ञात युवक को मूर्छित अवस्था में पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और फोन कर घटना की सूचना परिजनों को दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के साथी कन्नौज जनपद में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के खड़कपुर गांव निवासी सुशील कुमार यादव पुत्र जयराम सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान रतनिया पुरवा कानपुर निवासी ऋषि श्रीवास्तव पुत्र पदम सहाय श्रीवास्तव के रूप में की। उनके अनुसार मृतक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पैड बजाने का काम करता था और वर्तमान में कानपुर देहात जनपद में रसूलाबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव स्थित जखई बाबा आश्रम में 15 मई से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में वादन का कार्य कर रहा था। युवक शनिवार शाम तबीयत खराब होने की बात कह कर घर जाने के लिए वहां निकला था। साथी से मिले मोबाइल नंबर पर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।