December 3, 2024

संवाददाता। 
कानपुर। नगर मे सजेती के बावन गांव के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसे  मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सजेती थाना क्षेत्र के सूरजपुर निवासी 28 वर्षीय सचिन के पिता तिलक सिंह का कैंसर की बीमारी से शनिवार सुबह मौत हो गई थी, रिश्तेदारों के साथ परिजन तिलक सिंह का अंतिम संस्कार करने घाट गए थे। वहां से रात में घर लौट रहे थे। घर पहुंचने के बाद सचिन रिश्तेदार को छोड़ने नौरंगा गया था। वहां से देर रात घर लौट रहा था। तभी सजेती थाना क्षेत्र के बावन मोड़ के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । हादसे में वह घायल हो गया। यहां से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *