December 12, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के बिल्हौर में बरौली रोड से रहीमपुर करीमपुर गांव तक पीडब्ल्यूडी से बनाई जा रही सड़क का काम ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने रुकवा दिया और सड़क निर्माण से पहले रोड पर पड़ने वाली पुलिया का निर्माण कराने की मांग की। बिल्हौर विकासखंड क्षेत्र में बरौली रोड से रहीमपुर करीमपुर गांव तक पीडब्ल्यूडी से स्वीकृत लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन मार्ग पर गांव के निकट पड़ने वाली एक पुलिया जो कि वर्तमान में अवरुद्ध है, ग्राम प्रधान सुभाष कटियार और ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण शुरू होते ही पुलिया के निर्माण की मांग शुरू कर दी गई थी। ग्राम प्रधान के अनुसार शुरू में तो ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण करा देने की बात कही जाती रही। बुधवार को जेई के सामने इस संबंध में बात करने ठेकेदार ने पुलिया का निर्माण कराने से मना कर दिया। नाराज ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया और सड़क बनाने से पहले पुलिया निर्माण कराने की मांग की। ग्राम प्रधान ने सड़क निर्माण में ठेकेदार पर घटिया सामग्री प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। निर्माणाधीन सड़क के मध्य आने वाली लगभग 300 मीटर सड़क जो कि 2022 में क्षेत्र पंचायत निधि से बनाई गई थी, उस खड़ंजे की ईंट वर्तमान ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण से पहले उखड़वा दी गई। पूर्व ठेकेदार का आरोप है कि उनके द्वारा बनाई गई सड़क की सिक्योरिटी राशि अभी तक उन्हें वापस नहीं मिली है। इससे पहले ही उनकी बनाई गई सड़क उखाड़ दी गई। वहीं पीडब्ल्यूडी ठेकेदार हनीफ के अनुसार उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सड़क पर जल भराव रोकने के लिए उसे ऊंचा किया जाना था, इसलिए खड़ंजे को उखाड़ा गया। ग्राम प्रधान सुभाष कटियार के अनुसार पुलिया न बनाए जाने से जल भराव की स्थिति पैदा होगी, जिससे ग्रामीणों को बरसात के मौसम में समस्या उठानी पड़ेगी। इसलिए पुलिया का निर्माण कराने के बाद ही सड़क को बनने दिया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर से भी वार्ता की है और उन्होंने पहले पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया है। ठेकेदार हनीफ के अनुसार विभाग से उन्हें सड़क बनाने के निर्देश प्राप्त हुए है। अधिकारियों के सामने बात रखने के बावजूद अभी तक पुलिया निर्माण का कोई निर्देश नहीं मिला है। कुछ ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण का भी विरोध किया है। आपसी सामंजस्य स्थापित होने तक उन्होंने निर्माण कार्य बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *