संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रक बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्राले में जा घुसा। धमाके के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्राले के कंडक्टर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्राले का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उर्सला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसा चकेरी स्थित प्रयागराज-कानपुर फ्लाईओवर पर सुबह करीब 7 बजे हुआ। महाराजपुर की ओर से आ रहा एक दलिया लदा ट्रक चढ़ा। कुछ दूर जाने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन में सामने से आ रहे ट्राले में जा घुसा। इस बीच ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। ट्राले में मौजूद चालक व परिचालक केबिन में फंस गए। देखते ही देखते कुछ देर में दोनों वहां धू धूकर जलने लगे। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दमकल को बुलाया। घटनास्थल पर जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन टीम के साथ पहुंचे। उनकी टीम ने जल्द ही आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता जब तक ट्राले में मौजूद परिचालक की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए पुलिस ने उर्सला अस्पताल भेजा । हादसे की सूचना पर एडीसीपी पूर्वी लखन यादव, एसीपी चकरी दिलीप सिंह और थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे में राजस्थान के शाहपुर भीलवाड़ा निवासी 18 वर्षीय मोनू प्रजापति की जलने से मौत हुई है। जो ट्राले में कंडक्टर था। जबकि ट्राले में मौजूद 27 वर्षीय चालक सावरिया प्रजापति आग से झुलस गया है। जिसका उर्सला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल हादसे से संबंधित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।