September 15, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र में 14 मई को बीच सड़क पर एक युवक ने युवती को बुरी नियत से दबोच लिया था। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसको संज्ञान में लिया और युवक की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। रावतपुर में 14 मई की शाम को एक महिला बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही थी। महिला रावतपुर के अंग्रेजी शराब ठेके के बगल वाली गली में पहुंची ही थी कि तभी एक नशेबाज युवक ने गली  में महिला को दबोच लिया था और अश्लील हरकतें  करने लगा। इसके बाद पुलिस की तीन टीमें आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस को जांच में पता चला कि महाराजपुर के सरसौल निवासी आकिब ने घटना को अंजाम दिया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को नमक फैक्ट्री चौराहा के पास से दबोचा लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित आकिब ने बताया कि घटना से पहले उसने शराब पी थी। इसके बाद मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखा था। इसी बीच महिला को अकेला देख उसने सुनसान गली में दबोच लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित पिछले कुछ दिनों से इलाके में पत्थर व टाइल्स लगाने का काम करता था। रोज शाम को काम खत्म करने के बाद वह वहीं पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब पीता था। इसके बाद घर जाता था। पुलिस ने इस घटना को खोलने में ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद ली। इस घटना के बाद पुलिस की टीमों ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें अलग-अलग लोगों को उठाया भी गया। इस दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी वहीं पास में एक घर में रोज काम करने के लिए आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *