September 8, 2024

— ट्रेन में महिला के छूटे बैग में मिले थे 50 हजार रुपए के साथ कीमती जेवरात  

कानपुर। शहर के बिधनू थाने में तैनात सिपाही ने ईमानदारी की मिसाल कर पुलिस पर लगने वाले आरोपों पर लगभग अंकुश लगा दिया है। जो पुलिस को केवल गलत समझते थे वो भी उनकी ईमानदारी पर प्रशंसा करते नजर आए। कानपुर के बिधनू में तैनात सिपाही ने ट्रेन में नकद और जेवर से मिले बैग को महिला को लौटाया है। बैग में आधार कार्ड होने से सिपाही ने महिला को सूचना दी। बैग वापस पाकर महिला के आंखों से आंसू छलक पड़े। महिला ने सिपाही का आभार व्यक्त किया है। बैग कन्नौज निवासी संतोष दीक्षित की पत्नी किरण दीक्षित का है। बिधनू थाने में डाक मुंशी के पद पर तैनात कॉन्स्टेबल ब्रजेश कुमार सिंह छुट्टी से वापस लौट रहे थे। जब वह कालिंदी एक्सप्रेस से वापस कानपुर लौट रहे थे, तभी उन्हें ट्रेन में पास की सीट पर एक बैग पड़ा मिला। जब सिपाही ने बैग को खोल कर देखा तो बैग में एक 50 हजार की एफडी, दो पासबुक, दो आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बुक, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, नकद 1500 रुपए रखे हुए थे। सिपाही ने कन्नौज पुलिस से संपर्क कर महिला को सूचना पहुंचाई। सोमवार दोपहर महिला बिधनू थाने पर पहुंची। जहां सिपाही ने महिला को बैग वापस लौटाया है। बैग पाकर महिला की खुशी का ठिकाना न रहा। बैग मिलने के बाद महिला ने सिपाही को बहुत आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *