संवाददाता।
कानपुर। नगर में देर शाम मां के साथ खेत गया बच्चा खेलते खेलते बोरवेल के खुले खड्डे में जा गिरा। चीख सुनकर मां को घटना की जानकारी हुई। मां ने चीख पुकार मचाई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से मासूम को बोरवेल से बाहर निकालकर भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हडिया निवासी कमलेश कुशवाहा ने बताया कि उनका चार वर्षीय बेटा अंकुश पत्नी रोशनी के साथ खेत की तरफ गया था। मासूम खेलते खेलते खेत के पास खुले पड़े लगभग दस फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। मासूम की चीख सुनकर मां रोशनी के होश उड़ गए। रोशनी ने मासूम को बोरवेल के गड्डे में पड़ा देखा तो मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत से मासूम को बोरवेल के गड्डे से बाहर निकालकर भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। मासूम को ग्रामीण बाहर निकल चुके थे। जांच पड़ताल की जा रही है।