July 12, 2025

मुख्य आरोपी प्रोफेसर से लूटे गहने लेकर भागा नेपाल । 

कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में बीते कई दिनों पूर्व प्रोफेसर के घर में लूटपाट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला प्रोफेसर के घर में घुसकर लूटने की योजना बनाने वाला वहीं के वित्तीय अधिकारी का शेफ निकला। उसने ही लूट की साजिश रची और अपने दोस्तों से वारदात को अंजाम कराने में सफलता पायी। लूट का मुख्य आरोपी महिला प्रोफेसर के जेवरात लेकर नेपाल भाग गया था। पुलिस अभी तक  उसका पता नहीं लगा सकी है। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि डॉ. कल्पना अग्निहोत्री विश्वभविद्यालय परिसर में रहती हैं। 14 जुलाई को एक नकाबपोश बदमाश ने घर में अकेला पाकर लूटपाट की थी। जेवरात, मोबाइल और कैश उठा ले गया था। इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तीनों की पहचान बैरी बिठूर रोड कल्याणपुर के रहने वाले अमन कटियार, सौरभ और शिवली के रहने वाले विशांक के रूप में हुई है। जबकि मुख्य आरोपी शनि थापा नेपाल का रहने वाला है। वह वारदात को अंजाम देने के बाद से ज्वैलरी लेकर नेपाल भाग निकला। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। सौरभ फाइनेंस ऑफिसर के घर में काम करता था। उसने ही वारदात को अंजाम दिलाने के लिए प्लानिंग की थी।

एडीसीपी वेस्ट ने बताया, लूटकांड में शातिर बदमाश मोबाइल भी उठा ले गए थे। मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस में लगाया था। मोबाइल बिठूर के बैरी क्षेत्र में लगातार ऑन-ऑफ हो रहा था। पुलिस ने इसी आधार पर बैरी में जांच की तब पता चला कि वित्तीूय अधिकारी का  शेफ सौरभ का काम करता है। पुलिस ने संदेह के आधार पर सौरभ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो कड़ी दर कड़ी खुलती चली गई और प्रोफेसर के घर लूट का खुलासा हो गया।पुलिस की जांच में सामने आया कि शनि थापा छह से सात साल पहले विश्वरविद्यालय परिसर के गर्ल्स हॉस्टल में ही काम करता था। चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे अरेस्ट करके जेल भेजा था। इधर फाइनेंस ऑफिसर के घर में काम करने वाला सौरभ ने वारदात को अंजाम दिलाने के लिए शनि की जमानत कराई। इसके बाद शनि थाना को पूरा प्लान बनाकर वारदात के लिए भेज दिया।जबकि अमन कटियार और विशांक कुशवाहा विश्वनविद्यालय के मेन गेट पर कार लेकर खड़े हुए थे। जबकि मास्टर माइंड सौरभ सिर्फ सभी को फोन पर आदेश दे रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद शनि विश्वबविद्यालय  से बाहर निकला और तीनों उसी कार से भाग निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News