September 8, 2024

कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में एक दिन पहले घर से लापता युवक का शव तालाब में उतराता मिला है। सुबह ग्रामीणों ने युवक के शव को तालाब में उतराता देखा, तो परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच-पड़ताल के लिए बुलाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी राजेश कुमार पांडेय अविवाहित था। राजेश प्राईवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। भाई अजय कुमार पांडेय ने बताया कि राजेश देर शाम घर से कुछ सामान लेने को कहकर निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने गांव समेत आसपास खोजबीन की। युवक का कहीं कुछ पता नही चला। शुक्रवार सुबह युवक का शव जहांगीराबाद गांव में रेलवे लाइन के पास स्थित तालाब में उतरता मिला है। ग्रामीणों ने युवक के शव को तालाब में उतराता देखा तो फोनकर पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी।जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच-पड़ताल के लिए बुलाया है। परिजनों ने पुलिस से युवक के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने ग्रामीणों से तैरने वालों की जानकारी ली। पर पुलिस को यहां पर तालाब में तैरने वाला कोई नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने प्लास्टिक की रस्सी मंगवाई और उसमे ईंट बांधकर शव के दूसरी ओर फेंका जिससे रस्सी में शव फंस गया। पुलिस ने शव को निकालकर जांच पड़ताल करने के बड़ा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *