संवाददाता।
कानपुर। नगर मे स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव अचानक कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके आने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी तैयारियां दुरस्त की गई। सभी डॉक्टर और कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर ड्रेस के साथ तैनात हो गए। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा करीब 3 बजे सीधे कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने किया। इसके बाद वह प्रमुख सचिव को लेकर नई टीबी लैब की तरफ गए। यहां पर पार्थ सारथी ने लैब की इंचार्ज डॉ. मधु यादव से बातचीत की। पार्थ सारथी सेन ने डॉ. मधु से पूछा कि यहां पर किस तरह की जांच और कितनी जांच की जा रही हैं। इस पर डॉ. मधु द्वारा सभी जांच के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद प्रमुख सचिव ने यह भी पूछा की और कितनी जांच यहां पर हो सकती है, उसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, इस पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव के साथ डॉ. संजय काला, सीएमओ डॉ. आलोक रंजन, कॉर्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान पार्थ सारथी सेन ने सभी से सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनको समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करे। इसके अलावा आगामी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई हुई। साथ ही अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने पर उन्होंने ज्यादा फोकस किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानपुर मेडिकल कॉलेज में क्या-क्या व्यवस्था आगामी समय में करनी है, उसको लेकर डॉ. संजय काला से वार्ता की। हालाकि उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया।