December 10, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने किदवई नगर थाने में दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला और उनकी पत्नी के विरूद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का विरोध किया। साथ ही उत्पीड़न करने के खिलाफ किदवई नगर थाने में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ताओ ने  भ्रष्टाचारी और भ्रष्टाचार मुर्दाबाद, फर्जी मुकदमा खत्म करो, दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला को न्याय दो के नारे लगाए। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने बिना तथ्यों की जांच किए कार्रवाई की है। पुलिस ने बिल्डर के धनबल , बाहुबल के प्रभाव मे आकर दिव्यांग राजेश कुमार शुक्ला और उनकी पत्नी रोली शुक्ला पर फर्जी मुकदमा दर्ज की है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस को अगर मुकदमा दर्ज करना था तो दोनों पक्षों के दस्तावेज देख कर कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस बिना दस्तावेज देखे एकतरफा कार्रवाई कर रही है। मुकदमा केवल जमीन मालिक पर क्यों दर्ज हुआ, पैसा बिल्डर ने भी लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं दर्ज हुआ। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिल्डर ने धोखाधड़ी करके टू-बीएचके का फ्लैट पार्किंग की जगह यह कह कर बना लिया कि केडीए से नक्शा पास हो गया है और बिल्डर ने भूतल का फ्लैट को बेचने के लिये राजेश कुमार शुक्ला को बयाना कि रकम साढ़े सात लाख रूपया नगद व चेक से दिलवा दिया। रजिस्ट्री के लिये तीन महीने का समय दिया। रजिस्ट्री करने से पहले राजेश शुक्ला ने बिल्डर से फ्लैट का केडीए से स्वीकृत नक्शा मांगा तो बिल्डर शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा नक्शा स्वीकृत नहीं है। इस पर राजेश कुमार शुक्ला ने फ्लैट की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया और सरदार गुरदीप सिंह को बयाने की रकम चेक व नगद वापस कर दिया। उसके बावजूद गुरदीप सिंह पैसा वापस न मिलने का झूठा आरोप बिल्डर से मिल कर लगा रहे हैं। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनाधिकृत फ्लैट को गिराने के लिये राजेश शुक्ला ने केडीए को आईजीआरएस और अन्य माध्यमों से प्रार्थना पत्र दे रखा है। केडीए में कार्रवाई चल रही है। पूरे मामले में बिल्डर का खेल चल रहा है। प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, राजेश शुक्ला, गौरव कुमार, महेश चन्द्र साहु, अनुराधा गुप्ता, सीमा कुशवाहा, गोमती, याशमीन, सरला, रोली शुक्ला, धीरेन्द्र केशरवानी, गुलजार, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *