कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद की पत्नी की तबीयत उमस भरी गर्मी में अचानक खराब हो गई। इस पर कार्यक्रम छोड़कर मंत्री इलाज के लिए पत्नी को अस्पताल ले गये और कार्यकर्ता भी अस्पताल के लिए रवाना हो गये। 1857 के शहीद लोचन निषाद, समाधान निषाद सहित 167 क्रांतिकारियों के 167वें बलिदान दिवस समारोह में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद सत्ती चौरा घाट पहुंचे। इस ऐतिहासिक स्थल पर शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार निषाद के साथ उनकी पत्नी मालती निषाद भी रहीं जो निषाद पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि के बाद जैसे ही उनकी पत्नी मालती निषाद मंच पर पहुंची तो वह गश खाकर गिर पड़ी। यह देख वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और महिला कार्यकर्ताओं ने मंत्री की पत्नी के चेहरे पर पानी का छिड़काव किया और पैरों पर मालिश भी की। इसके बाद मंत्री संजय निषाद ने फौरन पत्नी को गाड़ी में लिटाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गये। मंत्री की गाड़ी के पीछे कार्यकर्ता भी अस्पताल के लिए रवाना हो गये वहीं कार्यक्रम लगभग स्थगित की स्थिति में पहुंच गया। लोगों के बीच यह चर्चा रही कि भीषण उमस भरी गर्मी के चलते मंत्री की पत्नी की तबीयत खराब हुई है।