July 27, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ- मानकनगर रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर कई ट्रेनों को पूरी तरह तो कई को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग को भी परिवर्तित किया गया है। इसका असर कानपुर सेंट्रल से आने जाने वाले यात्रियों पर भी सीधा पड़ेगा।2253 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को 10, 12, 14 जून को मलहौर-ऐशबाग-मानक नगर, मलहौर-लखनऊ-मानक नगर बादशाह नगर, ऐशबाग के रास्ते संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल नहीं जाएगी। वहीं 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग-मलहौर, मानक नगर-लखनऊ-मलहौर एशबाग होकर संचालित होगी। इसके साथ ही 19715-16 जयपुर जं.-गोमतीनगर लखनऊ तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 12 जून तक कानपुर तक ही संचालित की जाएगी। इसी तरह 12004-03 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस जो कि हाथरस जंक्शन पर रुकती है, यह भी कानपुर तक संचालित की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *