December 13, 2024

 कानपुर। वर्ष 1976 में संस्थापित श्री अग्रसेन सभा, कानपुर द्वारा आज जागरूकता मतदाता अभियान के तहत मतदान करने वाले सदस्यों एवं समाज के बंधुओं को प्रोत्साहन पुरुस्कार के लिएलकी ड्रा द्वारा चयनित लोगों में उपस्थिति लोगों को उपहार देकर मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल और सभा के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल की अध्यक्षता में जागरूक मतदाता सम्मान प्रदान किया गया। 

सर्वप्रथम महामंत्री मनोज अग्रवाल ने पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि संस्था द्वारा लोकतंत्र के इस उत्सव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए सभी सदस्यों के साथ समाज के अन्य सभी बंधुओं को भी सम्मान स्वरूप उपहार योजना घोषित की थी। इस योजना में कुल 962 की प्रविष्टिया  प्राप्त हुई थी, जिसमे लकी ड्रा द्वारा चयनित 51 लोगों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से बावन दास, राधेश्याम, रवि गोयल, लोकेश, संजय बंसल, अजय मित्तल, आशीष भारतिया, राजीव, राकेश, कमल, पुनीत, मनोज सहित अन्य  पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *