December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मयूरी चाट के मालिक ने एक अनोखी पहल की , उन्होंने कहा कि जो कोई उंगली में वोट का निशान दिखाएगा उसे निशुल्क चाट खिलाई जाएगी। दुकान मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि यह पहल पहली बार की गई है और सभी से अपील की गई की इस तरह का कार्य सभी लोग करें ताकि अपने कानपुर का मतदान शत प्रतिशत हो सके। रवि गुप्ता ने बताया कि दुकान में करीब 6000 लोगों के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी, जो भी व्यक्ति यहां पर आया  और उंगली में स्याही का निशान दिखाया  उसे आज के दिन कोई भी पैसा नहीं लिया गया । मुझे लगता है कि इस पहल से कानपुर के मतदान प्रतिशत में कहीं ना कहीं बढ़ोतरी देखने को मिली । गोविंद नगर में समाजसेवी राजेश भल्ला की तरफ से यहां पर वोट डालने वाले लोगों के लिए निशुल्क मट्ठा- ब्रेड का वितरण किया गया, जो कोई सुबह वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकला  उसे नाश्ते में मट्ठा पिलाया गया और फिर मक्खन  ब्रेड खिलाई गई, जिसके हाथ में स्याही का निशान था उसे इसका वितरण किया गया । सुबह 10 बजे के बाद से वेज बिरयानी का वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हम कानपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं। सुबह युवाओं ने भी आगे बढ़कर मतदान किया और फिर जलपान किया। उन्होंने कहा कि हमारी टैगलाइन भी यही थी कि पहले मतदान,  फिर करें निशुल्क जलपान। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री व महानगर युवा महामंत्री विनायक पोद्दार के नेतृत्व में किदवई नगर व बाई पास रोड के पास और आर्यनगर विधानसभा मे कुल 5 स्थानों पर मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान मे भीषण गर्मी को ध्यान मे रखते हुए नींबू का शरबत वितरण किया गया। इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि मतदान करने को प्रेरित करने के लिए व भीषण गर्मी से राहत देने के लिए शरबत वितरण हुआ। लोगों को मतदान की अपील भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *