संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाजपा पार्षद की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी । जिसमें पार्षद का साथी भी घायल हो गया था। दोनो ही पक्षों की मारपीट में दोनो तरफ से लोग घायल हुए । 29 मार्च को हुई इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को एक सीसीटीवी में मिला जिसमें पार्षद और उसके साथियों को कुछ लोग पीट रहे थे। एक साथी के सिर में चोट लगी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन सत्ताधारी दल के पार्षद नेता शुक्रवार पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। पार्षदों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके कहा की शिकायत दर्ज होने के बाद गंभीर धाराओं को हटा लिया गया। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पीड़ित पार्षद ने यह भी आरोप लगाया की दबंग की पुलिस से साठगांठ है और ऊंची पहुंच है। जिसकी वजह से अब तक कार्रवाई नहीं हुई। आखिर इसकी क्या वजह है कि अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई और धाराओं को क्यों हटाया गया। इसलिए पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की गई है। पार्षद दल के नेता नवीन पंडित के नेतृत्व में 30 से अधिक बीजेपी पार्षद पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मिलने के लिए पहुंचे। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने बताया की 29 मार्च की रात को अपने एक मित्र को होली मिलन समारोह से संबंधित निमंत्रण देने के लिए गए हुए थे। तभी जवाहर नगर इलाके में रहने वाले दबंग अंशु ठाकुर और उनके साथियों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट के सभी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए। पार्षद ने बताया कि एक साथी को सिर पर गंभीर चोटे भी आई। मौके पर कई थाने का फोर्स आ गया और आरोपी फरार हो गए। इसके बाद नजीराबाद थाने में मामले की शिकायत की गई और मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन बड़ी बात यह है कि 6 दिन बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उन्होंने आरोप लगाया की जो शिकायत तहरीर में की गई थी। उसके मुताबिक धाराएं भी कम कर दी गई। साथी मुकेश मिश्रा के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। मेडिकल कराकर शिकायत दर्ज कराई गई थी ।लेकिन 307 की धारा हटा ली गई। पार्षद ने कहा कि जिस तरह से सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि इस मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है । भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने मुलाकात में आश्वासन दिया है कि मामले की सही जांच कर कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।