संवाददाता।
कानपुर। नगर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल रोड पर बियर, शराब मॉडल शॉप खोला गया। जिसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया । सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे । मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा और कैंट एसीपी भी पहुंच गई। आबकारी विभाग से जांच कर मॉडल शॉप को खोले जाने की बात के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां से हटे। इस दौरान व्यापारी भी नाराजगी जताते हुए ठेके को बंद कराने की मांग कर रहे थे । धरना प्रदर्शन को लेकर आनन- फानन में एसीपी कैंट कई थानों की फोर्स के साथ पहुंची। एसीपी कैंट कार्यकर्ताओं को समझाने का लगातार प्रयास किया । बजरंग दल के कार्यकर्ता शराब ठेके का इसलिए विरोध कर रहे थे की बिल्डिंग में सैकड़ो की संख्या में पढ़ने आते हैं। किसी भी शैक्षिक संस्थान के पास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन न कराए जाने का आरोप बजरंग दल ने पुलिस पर लगाया। इसके बाद एसीपी में बजरंग दल पदाधिकारी से बात की और मौके पर आबकारी अधिकारी पहुंचे ।