संवाददाता।
कानपुर। नगर के गुजैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बंद कमरे में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो दिन से युवती कमरे के बाहर नहीं निकली तो मकान मालिक को शक हुआ। युवती के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे से बदबू भी आ रही था। उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है।
कानपुर देहात मदनपुर बरौर निवासी किसान शिव सिंह सचान के परिवार में पत्नी मनोरमा सचान, बेटी आरुषी सचान (23 वर्ष), छोटा बेटा प्रियांशु सचान है। बड़ी बेटी एकता की शादी हो चुकी है।छोटी बेटी आरुषी रेवमोती में नौकरी करती है और पिछले चार साल से गुजैनी में सत्यनारायण शर्मा के मकान में एक कमरा किराए में लेकर रहती थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात को आरुषी ने मां मनोरमा से फोन पर बात की थी। उस समय तक वह बिल्कुल ठीक थी, लेकिन उसने ऐसा कदम क्यू उठाया यह नहीं पता। करीब 15 मिनट तक आरुषी ने घर वालों से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद उसने फोन पर कहा कि अब वह सोने जा रही है। गुजैनी थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप भी नहीं लगाया है। युवती का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है। खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।