December 13, 2024

कानपुर। नगर से सटे भीतरगांव इलाके के रसूलपुर के जाजमऊ गांव में पति को फांसी पर लटकता देख नवविवाहिता ने भी सब्जी काटने वाली चाकू से अपनी गर्दन रेत कर जान लेने की कोशिश की। हालांकि परिजनों ने महिला को बचाने का काम किया लेकिन उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुयी है और अस्पताल में महिला का इलाज जारी है। इस ह्रदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल में जुट गई। सूचना मिलते ही एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह, साढ़ एसएचओ कुशल पाल सिंह और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों का विवाह तीन माह पहले ही हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर तकरार होती रहती थी। पुलिस के प्रारंभिक जांच में भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद ही यह घटना होने की संभावना जताई जा रही है।साढ़ थाना के रसूलपुर जाजमऊ निवासी इंद्रपाल यादव के तीन बेटों में  दूसरे नंर का बेटा जितेंद्र उर्फ छोटू (25) गांव में आटा चक्की तेल पिराई कारखाना चलाता है। वहीं, अन्य दोनों बेटे बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसी गांव निवासी तिलक सिंह यादव रविवार सुबह लाही पिराने के लिए कारखाना पहुंचे, तो मौके पर कोई नहीं मिला, जबकि कारखाना खुला पड़ा था। बगल में पिता इंद्रपाल मवेशियों के लिए चारा कर रहे थे। दरवाजा खुला देख तिलक सिंह अंदर घुसे, तो कमरे में रखी आटा की बोरियों के ऊपर छत से कुंडे में रस्सी के सहारे जितेंद्र का शव लटकता दिखा। जितेंद्र के फांसी लगाने की खबर गांव में फैलते ही घटनास्थल में भीड़ जुट गई। कारखाना के सामने वाली गली में बने घर से पत्नी अनूपा (23) भी मौके पर आकर दहाड़े मारकर रोने लगी। ग्रामीणों के मुताबिक इसी बीच पत्नी अनूपा घटनास्थल से घर पहुंची और उसने सब्जी काटने वाली चाकू से अपने गर्दन रेत ली। जिस समय पत्नी ने गर्दन रेती उस समय घर के और पड़ोसी घटनास्थल कारखाना में मौजूद थे। घायल अनूपा को पड़ोसी आनन फानन महाराजपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद घायल अनूपा को पड़ोसी वापस गांव लाए, जहां से साढ़ प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने घायल अनूपा को भीतरगांव सीएचसी भेजा। भीतरगांव सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद  गंभीर हालत में अनूपा को उर्सला भेजा गया। यहां उसका इलाज जारी है। इसी बीच फोरेंसिक टीम में आकर घटनास्थल की जांच की। एसीपी रंजीत सिंह ने बताया पति-पत्नी के बीच आपसी तकरार होने के बाद घटनाक्रम होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *