September 17, 2024

सडक़ों का निरीक्षण कर यूरिडा टीम ने देखी स्थिति।

कानपुर। सीएम ग्रिड योजना में मार्गों का कायाकल्प करने के लिए शहर के पूर्व से लाल बंगला से लेकर मध्य में  वीआईपी रोड को चुना गया है। लाल बंगला से वीआईपी रोड समेत पांच और मार्ग फोर लेन किए जाएंगे। जांच के बाद सडकों के नाम फाइनल किए जाएंगे, सीएम ग्रिड योजना के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने वाली यूरिडा की टीम ने इन मार्गों का भौतिक सत्यापन भी कर लिया है जिसके बाद मार्गो को नाम तय होना निश्चित किया जाएगा। अब इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी।  दूसरी ओर इस योजना के तहत जिन चार सड़कों का टेंडर निकाला गया था, उसे खोले जाने की तारीख 9 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।सीएम ग्रिड योजना में अभी तक 133 करोड़ से चार सड़कों को फोर लेन किए जाने के टेंडर निकाले गए हैं। इसकी शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है। रानी रोड, लाल बंगला से वीआईपी रोड, दीप टॉकीज से सोटे बाबा मंदिर, खाड़ेपुर बंबा रोड और गुरुदेव चौराहा से सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डे तक की सड़क भी शामिल कर ली गई है। इन्हीं सड़कों का यूरिडा की टीम ने भौतिक सत्यापन पूरा किया। इस दौरान नगर निगम के जोनल अभियंता और इस योजना के नोडल अधिकारी दिवाकर भाष्कर भी मौजूद रहे। बताते चलें कि योजना के दूसरे चरण में आठ सड़कें बनाने का प्रस्ताव है। यह सड़कें स्मार्ट तकनीक से लैस होंगी। जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर भविष्य में सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ की मदद से समस्या को दूर कर दिया जाएगा। इसमें सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई ट्रैफिक लेन की व्यवस्था, भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर, ग्रीन सड़क पर यूटिलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी।