January 22, 2025
हादसे के बाद की फ़ोटो।

कानपुर। घर से दवा लेने निकले युवक को तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए उसके शव को लगभग 50 मीटर दूर तक घसीटता चला गया।   रेउना में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक में फंसकर शव पचास मीटर तक रगड़ता चला गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया है।रेउना थाना क्षेत्र के दुबई गांव निवासी रामसिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पत्नी भूरी देवी अपने बेटे सौरभ के साथ रहती थी। चेचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि उनका भाई राम सिंह शाम को घर से दवा लेने के लिए निकला था। तभी रेउना थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास पहुंचते ही भोगनीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ने युवक का कुर्ता फंस जाने से युवक का शव पचास मीटर तक रगड़ता चला गया। जिससे युवक के शव के चीथड़े उड़ गए।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों को समझाते हुए घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग पर आड़े हुए है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। ग्रामीणों को समझाकर। मुगल रोड पर यातयात बहाल कराया गया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया है। ग्रामीणों की मांग है, कि मुगल रोड पर ब्रेकर बनवाया जाए। तब तक मुगल रोड पर ब्रेकर नही बनवाया जायेगा। तब तक हाइवे से युवक के शव को नही उठने दिया जाएगा। पुलिस ने समझाने पर परिजन माने है। घटना की सूचना मिलते सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने परिजनो को ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया गया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि ट्रक भागा था, लेकिन उसे घाटमपुर में पकड़ लिया गया है। ट्रक को घाटमपुर मंडी में स्थित एसीपी ऑफिस में खड़ा कराया गया है। जिसके बाद परिजनो ने मुगल रोड पर जाम खोला है। घटना के बाद भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को भगाया। लेकिन हादसे में ट्रक में युवक फंस गया था। जिससे वह लगभग पचास मीटर दूर तक घसीटता चला गया। जिससे युवक के शव के कई टुकड़े हो गए। हादसे के बाद मुगल रोड पर दोनो ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। लगभग दस किलो मीटर दूर तक जाम पहुंच गया। पुलिस के समझाने पर परिजन माने जिसके बाद जाम खुल पाया।