उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव मिदनीपुर में पिछले हफ्ते हुई हत्या में उसके भतीजे और पत्नी के अवेध संबंध के चलते हुई हत्या का होना बताया एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि हरदयाल मेहनत मजदूरी करता था वह शराब का आदी था घर में पत्नी रिंकी से झगड़ा करता रहता था पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात ने बताया कि दो अप्रैल, मंगलवार रात हरदयाल यादव पुत्र कल्लू सिंह की गला घोंटकर हत्या हुई थी इस मामले की खबर पाकर भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस ने बारीकी से तथ्यों की जांच की और अभियुक्तों की पहचान करने में जुटी थी चुकी हत्या हरदयाल की पत्नी रिंकी और उसके दिव्यांग भतीजे सुनेपाल पुत्र रूप सिंह ने की थी और इन पर कोई संदेह न करे इसलिए रिंकी की सहमति से सुनेपाल ने उसके हाथ-पैर बांधकर रात में ही अपने घर जाकर सो गया था सुबह जब रिंकी की बड़ी बेटी खुशबू सोकर जगी तो उसने अपनी मां (रिंकी) के हाथ-पैर बंधे देखे तो उसने शोर मचाया जिसको सुनकर आसपास के लोगों ने आकर रिंकी के हाथ-पैर खोले और पुलिस को सूचना की थी पुलिस के अनुसार , इस पूरे घटनाक्रम का कारण जहां हरदयाल के शराब का आदी होना था वहीं उसकी पत्नी रिंकी का जेठ रूप सिंह के बेटे सुनेपाल से प्रेम-प्रसंग भी था पत्नी व अपने भतीजे के प्रेम-प्रसंग से हरदयाल बेखबर था एसपी देहात संदीप मीना ने बताया कि रिंकी व सुनेपाल (गुरुवार) सुबह भागने की फिराक में थे इसकी खबर लग गई तो पुलिस ने इनके गांव पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और थाने लाकर इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने जुर्म कबूल कर लिया।