November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। प्रदेश में मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बारिश और पूर्वी यूपी में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, मेरठ समेत 6 जिलों में बारिश के आसार हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 19 जिलों में हीटवेव चलेगी। मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। यानी दिन का पारा 40 डिग्री पार कर सकता है। अगले 3 दिन, यानी 25 अप्रैल तक पूर्वी यूपी में हीटवेव चलेगी। इस दौरान गर्म हवा की रफ्तार 25 से 30 किमी. प्रति घंटे रहने की संभावना है। प्रदेश में रविवार को सबसे गर्म वाराणसी रहा। यहां तापमान 43.7°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी यूपी में अब भीषण गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब है। वाराणसी और अयोध्या मंडल में तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें, तो अयोध्या का तापमान सबसे कम 20 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अब गर्मी बढ़ती जाएगी। अधिकतम तापमान जब 40 डिग्री पर पहुंचता है, तो यह लू की श्रेणी में आ जाता है। मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी यूपी में बना है। इसकी वजह से नम हवाएं तापमान को बढ़ने नहीं दे रही हैं। जबकि पूर्वी यूपी में नम हवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 22 और 26 अप्रैल को दो और पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। इससे पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन सकते हैं। नम हवाएं कानपुर तक आ सकती हैं। इससे तापमान ज्यादा तो नहीं बढ़ेगा, लेकिन गर्मी ज्यादा महसूस होगी। बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी। प्रयागराज, वाराणसी में तेजी से तापमान बढ़ेगा। यह 45 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार के बाद मंगलवार को भी पूर्वी यूपी के 33 जिलों में हीटवेव अलर्ट है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर। जिन जिलों में हीटवेव का अलर्ट है, वो लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, लखीमपुर-खीरी, बहराइच, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, सीतापुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्व और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ज्यादा ही रहेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। गर्मी में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ों का उपयोग करें। बिना भोजन किए घर से बाहर न निकलें। 2. गर्दन का पिछला भाग, कान व सिर को गमछे या तौलिए से ढंककर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छतरी का प्रयोग करें। पानी ज्यादा पीएं। 3. धूप में ज्यादा देर तक खड़े होकर व्यायाम, मेहनत या अन्य कार्य न करें। ज्यादा भीड़ वाली जगह,गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस में यात्रा कम से कम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *