December 13, 2024

कानपुर। रावतपुर में फूटी पाइपलाइन से लाखो लोगो के लिए उत्पन्न जलसंकट अभी भी बरकरार है जलकल विभाग ने तीन दिन बाद जलपूर्ति की संभावना जताई है।कानपुर के सर्वोदय नगर में फटी मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के लिए तीसरे दिन खुदाई पूरी हो गई। अब गड्ढे से पानी निकाला जा रहा है। इसके चलते दक्षिणी क्षेत्र के 5 लाख लोगों को तीसरे दिन भी पानी नहीं मिला। आज और कल भी पानी नहीं मिलेगा। 17 से जलापूर्ति की उम्मीद है।गंगा बैराज की क्षतिग्रस्त मुख्य पाइपलाइन के ऊपर बिछी जलकल विभाग की पाइपलाइन भी टूटने से लीकेज बनाने का काम प्रभावित हो रहा है। इस वजह से 16 जुलाई को पानी मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है।गंगा बैराज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइपलाइन 12 जुलाई को सर्वोदयनगर में फट गई थी। तब से बैराज से पांडुनगर, शास्त्री नगर से लेकर दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप है। करीब 5 लाख लोगों के सामने जलापूर्ति संकट बना हुआ है। जल निगम ने 13 जुलाई को मरम्मत के लिए खुदाई कराई तो पता चला मुख्य पाइपलाइन के ऊपर स्थित जलकल विभाग की पाइपलाइन में भी लीकेज है। जलकल विभाग ने 13 जुलाई को ही देर रात तक मरम्मत कर दी। इसके बाद तीन बार गड्ढे से मिट्टी निकालने के साथ ही पानी निकाला जाता रहा, पर देर शाम मुख्य पाइप लाइन तक खुदाई हो गई। अब गड्ढे से पानी निकाला जा रहा है।जल निगम के अवर अभियंता अनुराग सिंह ने बताया कि मिट्टी धंसकने से दिक्कत हो रही है। कोशिश की जा रही है कि 16 जुलाई को यह कार्य पूरा हो जाए। ताकि 17 जुलाई को लोगों के घरों तक पानी पहुंच सके।रावतपुर, सर्वोदय नगर, विजय नगर, काकादेव, शास्त्री नगर, बर्रा दो, साकेत नगर, निराला नगर, उस्मानपुर, किदवई नगर, गोविंद नगर, शास्त्री चौक, गोस्वामी नगर समेत 40 मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है।जलकल विभाग के जीएम के अनुसार जिन मोहल्लों में पानी की दिक्कत हो, वहां के लोग जलकल विभाग कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0512-2549018 डायल कर सूचना दे सकते हैं। वहां पानी का टैंकर निशुल्क भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *