कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने शुक्रवार को भोर के शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद दबोचने में सफलता पायी है, मुठभेड के दौरान एक बदमाश अंशु गुप्ता उर्फ छोटे के पैर में गोली लग गयी है जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पनकी में महिला से मोबाइल लूट के बाद वह रडार पर आया था। घायल लुटेरे को इलाज के लिए हैलट में एडमिट कराया है। इसके बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि शुक्रवार तड़के कल्याणपुर पुलिस बारासिरोही नहर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बगैर नंबर की एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने बाइक रोकने का प्रयास किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फोर्स पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी की और एक बदमाश के पैर में गोली मारी तो बाइक बेकाबू होकर गिर गई। पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में गोली लगने से घायल की पहचान शातिर लुटेरे ओम नगर चौबेपुर निवासी अंशु गुप्ता उर्फ छोटे के रूप में हुई। जबकि उसके साथी की पहचान पुराना शिवली रोड निवासी राहुल उर्फ करिया के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए हैलट में एडमिट कराया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।डीसीपी वेस्ट ने बताया कि शातिर अंशु गुप्ता उर्फ छोटे शातिर लुटेरा है। चार दिन पहले उसने पनकी में एक महिला से मोबाइल लूट की थी। सीसीटीवी की जांच में लूट करने वाले की शिनाख्त अंशू के रूप में हुई थी। इसके बाद से पुलिस अंशू की तलाश में लगी थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल्याणपुर ने बारासिरोही नहर पुल पर चेकिंग शुरू की और इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जांच में पता चला कि अंशू के खिलाफ चार एफआईआर सिर्फ कल्याणपुर थाने में दर्ज है।