September 15, 2024
सी सी टी वी में क़ैद हुई थी पूरी घटना।

कानपुर। उर्सला में डॉक्टरों से मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्ये आरोपी के साथ ही अन्य आरोपियों के घर दबिश देकर कार्यवाही करके उसे मामले को बढने से रोकने में सफलता पा ली है। मारपीट मामले के मुख्य आरोपी अंकित पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  सीसीटीवी  फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। पिटाई से घायल डॉक्टरों की हालत में सुधार है। इस मामले में डॉक्टर एकजुट होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उर्सला अस्पताल में तैनात डॉ. राहुल गायकवाड़ और डॉ. प्रदीप गायकवाड़ पर गुंडों ने एक मरीज को डिस्चार्ज कराने को लेकर कहासुनी के बाद हमला बोल दिया था। मामले में पुलिस ने अंकित पांडेय समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।

उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों से पूछताछ करते डीसीपी  ईस्ट श्रवण कुमार सिंह।

डीसीपी  ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया- मंगलवार रात को दबिश दी गई। हमले के मुख्य आरोपी अंकित पांडेय को अरेस्ट कर लिया गया है। जबकि चार को हिरासत में लेकर उनके भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को अंकित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।उर्सला में लैब टेक्नीशियन पद पर तैनात मनोज पांडेय परिवार संग परिसर में स्थित क्वार्टर में ही रहता है। उसके बेटे अंकित का परिचित अस्पताल में भर्ती था। सोमवार को अंकित का जन्मदिन था। इसी दौरान वह बर्थडे पार्टी मना रहा था। एक परिचित ने उसे मरीज की छुट्टी कराने को अस्पताल बुलाया तो वह साथियों संग आ पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात डॉ. राहुल गायकवाड ने अंकित से कुछ देर रुकने को कहा। इसी में दोनों के बीच बहस हो गई और अंकित ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध करने पर अंकित ने अपने गुंडों के साथ डॉ. राहुल और प्रदीप को दौड़ा-दौड़ा कर करीब आधे घंटे तक पीटकर बेदम कर दिया था ।