December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे घाटमपुर के पतारा में जेब कतरे सक्रिय है। यहां पर जेब कतरो ने ऑटो सवार बुजुर्ग को निशाना बनाया। जेब कतरो  ने बुजुर्ग की जेब काटकर 35 हजार रुपए की नगदी पार कर दी है। इसके बाद जेब कतरे ऑटो से उतरकर अपाचे बाइक सवार साथियों संग भाग निकले। बुजुर्ग दंपति ने पतारा चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसडा गांव निवासी 60 वर्षीय रामआसरे संख्वार ने पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर वह अपनी पत्नी शारदा के साथ घर से घाटमपुर बाजार में गृहस्थी का समान लेने को निकले थे। पतारा कस्बा स्थित तिलसाड़ा मोड़ के पास से वह ऑटो में घाटमपुर जाने के लिए बैठे। उनके ऑटो में बैठने के बाद ही दो युवक और आ गए और घाटमपुर जाने को कहकर उसी ऑटो में बैठ गए। ऑटो पतारा से निकलते ही हिरनी मोड़ के पास पहुंची तभी युवकों ने ऑटो रुकवाई और उतर गए। इस दौरान बुजुर्ग ने देखा तो उसकी जेब कटी हुई थी। जेब में पड़े 35 हजार रुपए गायब थे। बुजुर्ग ने जेब कतरो को आवाज लगाई लेकिन जेब कतरे अपाचे बाइक से पतारा की और भाग निकले। ऑटो चालक ने ऑटो मोड़कर बाइक का पीछा किया लेकिन हिरनी मोड़ के बाद वह गायब हो गए। बुजुर्ग दंपति ने डायल 112 में सूचना देने के साथ पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी वह  बाहर  है। चौकी इंचार्ज से घटना की जानकारी करते है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *