September 8, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के नवाबगंज में शुक्रवार रात मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। खास बात ये है कि इस बार गंगा किनारे नहीं बल्की बस्ती में मगरमच्छ निकलने से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने मगरमच्छ का लाठी-डंडे से पीटा और वहां मौजूद युवक ने अपनी शर्ट उतारकर मगरमच्छ का मुंह बांध दिया। सूचना देने के बाद भी देर रात तक वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद पब्लिक ने खुद ही उसे गंगा में छोड़ दिया। जागेश्वर मंदिर सब्जी मंडी नवाबगंज में शुक्रवार रात 11 बजे एक मगरमच्छ अचानक से सड़क पर घूमते नजर आया। उसे  देखते ही वहां मौजूद लोग और मोहल्ले के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लाठी-डंडों से मगरमच्छ काे पीटा और इसके बाद रस्सी से उसका मुंह बांध दिया। सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी, लेकिन कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा।इसके बाद मोहल्ले के लोग खुद ही मगरमच्छ को लोडर पर लादकर गंगा बैराज पहुंचे और उसे गंगा में छोड़ दिया। तब जाकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ के निकलने से लेकर उसे गंगा में छोड़ने तक करीब दो से ढाई घंटे तक इलाके में मगरमच्छ को देखने के  लिए लोगों का तांता लगा रहा। गनीमत रही कि उसका मुंह रस्सी से बांध दिया गया था, नहीं तो कोई भी मगरमच्छ का शिकार हो सकता था। नवाबगंज सब्जी मंडी में रहने वाले रमेश, विश्वनाथ, हरि सिंह, राकेश ने बताया कि  उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर मगरमच्छ आया कहां से है। सब्जी मंडी से करीब डेढ़ किमी. की दूरी पर गंगा नदी है। नवाबगंज सब्जी मंडी और गंगा के बीच बस्ती बनी हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि गंगा में जब बाढ़ आई थी तो मैनावती मार्ग तक पानी भर गया था। उस दौरान मगरमच्छ इलाके में आ गया होगा। इसके बाद से किसी जलभराव में बना रहा है। अब सामने आया है। मगरमच्छ को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *