September 8, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं मर्चेंट चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में ‘आत्मनिर्भर कानपुर: संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार, काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट अध्यक्ष आरके जालान, आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. एएस प्रसाद, प्रो. सुधांशु पांडया, प्रो. अंशु यादव एवं संयोजक डॉ. सुधांशु राय द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा आज जरूरत है एक ऐसा विजन विकसित करने की जहां विभिन्न क्षेत्र आपस में मिलकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए। शहर के विकास में आत्मनिर्भरता सबसे मजबूत अंग होता है और युवाओं को कानपुर के विकास मे नए क्षेत्रों को खोजना होगा साथ ही साथ उद्योग और शिक्षा का सामंजस्य बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद कानपुर की युवा शक्ति को कानपुर में ही रोजगार के अवसर पैदा करना है। आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने योग एवं स्वास्थ्य और विशेष रूप से आयुर्वेद के महत्व को बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जो पर्यटन की दृष्टि से भी कानपुर को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा सकता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुधांशु राय ने पैनल डिस्कशन का संचालन करते हुए आत्मनिर्भर कानपुर में बिजनेस, इंडस्ट्री, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की। उद्योग के विषय पर आरके जालान ने कहा कि कानपुर में वे सभी सुविधा पर्याप्त मात्रा में है जो शहर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है, सिर्फ जरूरत है तो भावनात्मक रूप से कानपुर के साथ जुड़ने की। उन्होंने कहा आज का दौर स्टार्टअप का दौर है, जिसमें असीम संभावनाएं हैं। उद्योग के क्षेत्र में चर्चा करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार ने कहा उद्योग के मानचित्र पर कानपुर स्थापित है। आज सिर्फ एक नए विचार और रणनीति के साथ उद्योग का विस्तार कर रोजगार बढ़ा सकते हैं, जो आत्मनिर्भर होने का सूचक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *