संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कानपुर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विचारों और नवाचारों का एक गतिशील आदान-प्रदान देखा गया। सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन ने वर्तमान में क्लीन टेक एंड सस्टेनेबिलिटी, एड टेक, फूड एंड एग्री टेक और हीथ टेक जैसे वर्टिकल के साथ 23 स्टार्ट अप्स को अपने साथ जोड़ा है। उत्कृष्ट प्रतिभागियों में ईएचएम कंसल्टेंसी के हर्षित और उत्सव मिश्रा, ओटोक्लिक ऑटोमेशन स्टार्ट-अप के सार्थक तिवारी और श्रीधर शामिल थे, जिनकी पहल परिसर को कार्बन तटस्थता की ओर ले जाने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त, सास प्लेटफॉर्म पेट बडी सेंट्रल, जिसका प्रतिनिधित्व ओजस त्रिपाठी ने किया। ओजस ने पालतू जानवरों की देखभाल/शाकाहारी चमड़े के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत किए, जबकि राहुल दीक्षित और दूरदर्शी टीम के नेतृत्व में संग्रह इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने अत्याधुनिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों और परियोजनाओं में अंतर्दृष्टि साझा की। राकेश मिश्रा ने गौशाला और जैविक खेती स्टार्ट अप परियोजना के बारे में बात की। सत्र में विचारों का आदान-प्रदान हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने सहयोग और पारस्परिक विकास के रास्ते तलाशने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति और मार्गदर्शन ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक अशोक त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, सीईओ विवेक मिश्रा, डीन ऑफ इनोवेशन डॉ. शिल्पा डी. काइस्था, डॉ. हिना वैश्य, सहायक डीन डॉ. प्रवीण भाई पटेल, स्कूल ऑफ एडवांस्ड एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. हिमांशु त्रिवेदी, इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के संयोजक डॉ. अर्पित दुबे, सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के शैलेन्द्र यादव और जसवंत यादव भी उपस्थित थे।