November 22, 2024

कानपुर। कानपुर नगर की जमीनों के सर्किल रेट बढाये जाने वाले प्रस्ताव का विरोध अब दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा हे। सर्किल रेट में बढ़ोतरी को लेकर अब सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी भी बढ़ोतरी का विरोध कर चुके हैं। अमिताभ बाजपेयी ने जिलाधिकारी राकेश सिंह को कई आपत्तियों के साथ पत्र भी दिया है और उसका जवाब मांग लिया है।सपा विधायक ने कहा कि सर्किल रेट में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ने से ग्रामीणों को मुआवजे में अधिक रकम मिलेगी, इसके लिए वहां नए बढ़े हुए रेट प्रस्तावित नहीं किए गए। शहरी क्षेत्रों में 50 फीसदी तक रेट बढ़ाए गए, इसे कम करने की मांग विधायक ने की है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण में किसानों को मुआवजा बढ़ी दर से न देना पड़े, क्या इसलिए ऐसा किया गया। जबकि शासनादेश है कि क्षेत्रफल-0.0510 हेक्टेयर का मूल्यांकन निर्धारित दर में 200 प्रतिशत वृद्धि और उससे अधिक क्षेत्रफल होने पर 150 प्रतिशत वृद्धि के साथ मूल्यांकन किया जाएगा।शहरी क्षेत्र के सर्किल रेट में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क पहले ही बढ़ाकर कुल मूल्यांकन का 1 प्रतिशत लिया जा रहा है। प्रस्तावित दरों में संशोधन कर इसे कम किया जाए। औद्योगिक दरों में छूट कम की गई है। पहले की रेट लिस्ट में 40 प्रतिशत व 60 प्रतिशत घटाकर मूल्यांकन किये जाने की व्यवस्था थी। जिसे घटाकर 30 प्रतिशत किया गया है, जो शासन की मंशा के विपरीत है। उद्योग स्थापित होंगे, तो रोजगार सृजित होगा व राजस्व बढ़ेगा। पहले की तरह छूट को निर्धारित रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *