November 21, 2024

विश्वविद्यालय में ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल’ के जरिए विदेशी छात्रों का लिया जा रहा है प्रवेश।

कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को प्रवेश लेने की प्रक्रिया का शुभारम्भ हो गया है अभी तक यहां पर विदेशी छात्र केवल पत्राचार के माध्यम से पढायी के लिए आवेदन किया करते थे। ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल’ के जरिए यहां पर विदेशी छात्रों का प्रवेश विश्व के 10 से अधिक विश्वविद्यालयों तथा संस्थाओं के साथ समझौते के तहत किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि  कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ की स्थापना भी की थी। जिसकी सफलता अब ब्राजील के एक छात्र के विश्वेविद्यालय में प्रवेश के साथ मिल गयी है। बतातें चलें कि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने कई देशों का भ्रमण भी किया था।  विश्‍वविद्यालय में विदेशी छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया भारत सरकार के ‘स्टडी इन इंडिया पोर्टल’ के माध्यम से की जा रही है। ढाई सौ से अधिक विदेशी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज के प्रति रुझान दिखाते हुए विश्वविद्यालय में प्र्र्रवेश के लिए आवेदन किया है। ब्राजील का एक छात्र ‘मार्सेलो गुडेस कूटो’ ने विश्वविद्यालय में एमए हिंदू स्टडीज में एडमिशन लिया और कल बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई के लिए पहुंच भी गए। अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के अधिकारियों प्रो. सुधांशु पांड्या, डॉ. प्रभात द्विवेदी तथा डॉ. राजीव मिश्रा ने उक्त छात्र से अंतरराष्ट्रीय संबंध सेल के ऑफिस में भेंट की तथा सभी औपचारिकताओं को पूर्ण किया। छात्र की भेंट कुलपति विनय कुमार पाठक से कुलपति कार्यालय में हुई और उन्होंने उसके शिक्षण की सभी आवश्यकताओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रो. पाठक ने कहा कि हिंदू स्टडीज के कोर्स में वेद- वेदांत, भगवत् गीता, वैदिक गणित, कर्मकांड, योग- साधना इत्यादि का अध्ययन भी सम्मिलित कराया जाए तथा उनके शिक्षण के लिए आवश्यक विषय विशेषज्ञ तथा शिक्षकों चाहे वह परिसर से अथवा बाहर आईआईटी कानपुर, इस्कॉन मंदिर इत्यादि संस्थान के विशेष विशेषज्ञों के द्वारा भी पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *