कानपुर। चोरी के आरोप से खिसियाई चचेरी बहन ने 5 साल के मासूम का गला घोंटकर मार दिया गया। लाश छिपाने के लिए उसने मासूम की लाश को कंडे के बोरे में भरकर जमीन के नीचे गाड़ दिया। पशुबाडे से आयी बदबू के चलते परिजनों ने वहां पर खोजा तो मामले की तह तक पहुंचने में कामयाबी पायी। पुलिस ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया। सामने आया कि चचेरी बहन ने साहिल का मर्डर किया था। लाश को उसने घर के सामने बने कच्चे घर के भूसे वाले कमरे में दफन किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। परिवार के दूसरे लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। पूरा मामला सजेती इलाके ने बीरबल अकबरपुर गांव का है।अकबरपुर गांव में रहने वाले संजय निषाद का 5 साल का बेटा साहिल 29 जुलाई यानी सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया। परिवार के लोगों ने तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सजेती थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। साहिल की मां ने रश्मि कहा – पड़ोस में रहने वाले जेठ रमेश के परिवार के लोगों ने मिलकर मेरे बेटे को गायब किया है।आरोपों के बाद पुलिस ने रमेश के घर की तलाशी ली। मगर कुछ पता नहीं चला। पुलिस पूछताछ के बाद वापस लौट गई। 31 जुलाई यानी बुधवार को रमेश के घर के उस हिस्से से बदबू आने लगी, जहां पशुओं को बांधा जाता था। उधर संजय निषाद और उनकी पत्नी बेटे की तलाश में चौतरफा भटक रहे थे। दुर्गंध आने पर उन्होंने एक बार फिर से पुलिस को सूचना दी कि शव घर में ही गड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो रमेश के पशुबाड़े का एक हिस्से की मिट्टी ऐसी दिखी, जैसे उसे कुछ समय पहले खोदा गया था। यहां पुलिस ने खोदाई करवाई। करीब 2 फीट नीचे साहिल का शव बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रमेश, उनकी पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया।एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि जब पुलिस ने मौके से शव बरामद किया उस वक्त रमेश की नाबालिग बेटी को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। इसी दौरान पुलिस की नजर उसकी सात वर्षीय छोटी बहन पर पड़ी। उसके हाव भाव से ऐसा लगा जैसे वह कुछ जानती है।उनके मुताबिक उसे पास बुलाकर पूछताछ की गई तो पहले वह घबराई फिर उसे बिस्कुट खिलाकर पूछा तब उसने बताया कि बड़ी बहन ने उसके सामने साहिल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कंडे के साथ बोरी में भरकर पशु बाड़े में ले गई और शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। इस दौरान अम्मा और बाबू खेत पर गए थे। पिता संजय ने बताया कि दो महीने पहले उनकी पत्नी के जेवरात और रुपए घर से चोरी हुए थे। उन्हें संदेह था कि पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने ही चोरी किए हैं। इस बात को लेकर रमेश की बेटी पर आरोप लगाया और झगड़ा भी किया था। इससे खुन्नस में आई रमेश की बेटी ने बेटे साहिल की हत्या की धमकी दी थी। आरोपी किशोरी ने बताया कि साहिल के परिवार वाले कोई भी गलत काम होने पर उसका नाम लगा देते थे। घटना वाले दिन साहिल उसके यहां झूला झूलने आया था। उस वक्त वह उपले बना रही थी। साहिल को उसने वहां से भगाया मगर वह छत पर चला गया। काफी देर वह नहीं लौटा तो आरोपी किशोरी देखने पहुंची। तो वह पानी की टंकी में डूब गया था। वह उसे देखकर डर गई और वहां से निकालकर फूस में छुपा दिया था। मृतक साहिल की एक बहन भी थी। जिसकी उम्र 3 साल थी। 5 साल पहले उसकी पानी भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई थी। अब परिवार के लोग उस घटना से भी जोड़कर देख रहे हैं। साहिल के पिता संजय निषाद ने शक जताया कि उनकी बेटी की हत्या भी इसी ने की होगी।