संवाददाता।
कानपुर। नगर में क्राइम ब्रांच ने लगातार दूसरे दिन फिर से तीन सटोरियों को अरेस्ट करने के साथ ही 14 लाख रुपए बरामद किया । एक दिन पहले शनिवार को पकड़े गए तीन सटोरियों से पूछताछ से मिले इनपुट पर ताबड़तोड़ छापेमारी करके गैंग से जुड़े तीन अन्य सटोरियों को अरेस्ट कर लिया। तीनों को हरबंशमोहाल पुलिस के हवाले करने के बाद जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को माल रोड के माई फेयर इन होटल से आईपीएल में सट्टा खिलवाने वाले बुकी सुमित, सुनित और राहुल उर्फ मुदित को अरेस्ट किया था। तीनों के पास से 19 लाख, लैपटॉप और 6 मोबाइल बरामद हुए थे। क्राइमब्रांच की जांच में सामने आया कि तीनों सटोरियों ने कानपुर में सट्टे का बड़ा मकड़जाल फैला रखा है। तीनों की कॉल डिटेल, बैंक अकाउंट ट्रांजेक्शन समेत अन्य जांच से मिले इनपुट के आधार पर रविवार को दोबारा ताबड़तोड़ छापेमारी करके टाटमिल चौराहे के पास से तीन सटोरियों को अरेस्ट कर लिया गया । तलाशी में सटोरियों के पास से 14 लाख रुपये, एक स्कूटी, पांच मोबाइल और सट्टे से जुड़े कागजात बरामद हुए। पूछताछ में तीनों सटोरियों ने बताया कि वे आईपीएल के माध्यम से सट्टा खिलवाते हैं। नम्बरो पर सट्टा खेलने वाले लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे हमारे एजेन्टो से नम्बर लेकर फोन पर सट्टा लगाते हैं। रोहित गुप्ता ने बताया कि हम लोग लखनऊ और आगरा के कुछ लोगों से भी जुड़े हैं, उनसे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से सट्टा खिलवाते हैं। शनिवार को होटल मेफेयर इन में पकड़े गए हमारे साथियों में सुनित आनंद, सुमित गुप्ता और मेरा भाई राहुल उर्फ मुदित है।