January 3, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में नगर निगम ने शनिवार को पार्क की जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। मोहसिनपुर स्थित नगर निगम इन्क्लेव में पार्क की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की घोषणा तक कर दी थी। शनिवार को दलबल के साथ पहुंचे नगर निगम प्रवर्तन दल ने 2 जेसीबी के साथ सभी प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। पार्क की 1.618 हेक्टेअर जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉट कर बेचे जा रहे थे। बिना पुलिस फोर्स की मदद के नगर निगम ने पूरी कार्रवाई कर दी। जोनल प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि करीब 15 वर्षों से ये विवाद चला आ रहा था। जमीन की पैमाइश कराई जा चुकी थी। आराजी संख्या-872 में 2002 में नगर निगम ने आवासीय योजना बसाई थी। इसमें कॉलोनी के बीच में पार्क बनाने के लिए जमीन छोड़ी गई थी। लेकिन भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। नक्शे अवैध कब्जे वाली जमीन पर पार्क दर्ज है। नगर निगम के मुताबिक संपत्ति विभाग में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 1.618 हेक्टेअर जमीन पर कब्जा था। आवासीय योजना के ले-आउट में ग्रीन एरिया ही दर्ज है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले भी कब्जा हटाने को लेकर प्रयास किए गए, लेकिन आराजकतत्वों के विरोध के आगे नगर निगम को बैकफुट पर आना पड़ा था। वहीं भूमाफियर के मुताबिक उसकी भी जमीन वहां पर है। नगर निगम और तहसील की टीमों ने पैमाइश की थी। जमीन के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बना दी गई है। पैमाइश होने के बाद रिकॉर्ड में जांच करने के बाद नगर निगम ने पार्क की जमीन को खाली करा दिया। कोई विरोध नहीं हुआ। इस मौके पर उद्यान अधीक्षक डा. वीके सिंह, प्रवर्तन दस्ता प्रभारी आलोक नारायण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *