September 15, 2024

कानपुर। शक्ति आराधना और पूजा पाठ का महापर्व चैत्र के नवरात्रि‍ मंगलवार से शुरू हो रही हैं। चैत्र नवरात्रों की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है, जो 17 अप्रैल को श्रीराम नवमी के साथ सम्पन्न होंगे।  हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद पवित्र माना गया है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। इन नौ दिनों में माता रानी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन की होगी। इस साल 9 अप्रैल से हो रही है, जो 17 अप्रैल तक नवरात्रि है और दशमी के दिन पारण होगा। शास्त्रों के अनुसार, पूरे नौ दिन की नवरात्रि शुभ मानी जाती है। इसके अलावा इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर हो रहा है। यह भी एक प्रकार का शुभ संकेत है। वैसे तो मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि के पावन दिनों में धरती पर आते समय उनकी सवारी बदल जाती है। मां जगदंबे की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ होने वाले दिन पर निर्भर करती है। नवरात्रि का प्रारंभ जिस दिन होता है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है।इसको लेकर शहर के तमाम देवी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने रूपरेखा तैयार की है। वहीं, नवरात्रि पर्व को लेकर देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम रूप में चलती रही ।.

चैत्र नवरात्रि पर मां तपेश्वरी, मां बारा देवी, कुष्मांडा देवी, जंगली देवी, बुद्धा देवी, बंगाली मोहाल की काली मंदिर सहित जिले के तमाम प्रतिष्ठित देवी मंदिरों में आज रात्रि से ही दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। कुछ मंदिरों के पास मेले का भी आयोजन होता है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने तैयारी की है।

  प्रति वर्ष के भांति इस बार भी आस्था का महापर्व नवरात्र बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. जिसको लेकर सभी वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिलता है. जिसको लेकर देवी मंदिरों में साज सज्जा और तैयारियां अंतिम दौर पर चलता रहा।  साथ ही भक्त भी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने मंदिर पहुंचने लगे हैं।, मंदिरों में इस बार भक्तों की भीड़ उमडने की सम्भावना जताई जा रही है। बतातें चलें कि 9 अप्रैल से ही हिन्दू पंचांग का नववर्ष शुरू हो जाएगा।

जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवी मंदिरों में कई कार्यक्रम होंगे।. नवरात्रि पर मंदिर में भजन कीर्तन व संध्या आरती का आयोजन किया जाता है।.

चैत्र माह में नवरात्रि की शुरूआत मंगलवार को हो रही है। ऐसे में देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा का आगमन नौका पर होगा। नौका पर मां दुर्गा का आगमन बहुत ही शुभ होता है। नौका पर मां के आगमन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि में विधि-विधान से माता की पूजा करने से भक्तों को हर कार्य में सफलता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *