September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल सीएचसी गेट के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के कमरे पर कब्जा करने की नीयत से सीएचसी में तैनात डॉ. अनिल उमराव की पत्नी व साले सहित दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने दुकान का ताला तोड़ कर मेडिकल स्टोर में रखा सामान बाहर फेंक दिया। वहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मौके पर महाराजपुर पुलिस ने विवाद की स्थिति न हो इसलिए दुकान पर डाला डाल दिया है। वहीं मेडिकल स्टोर संचालक गणेश ने डॉ. अनिल उमराव पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए महाराजपुर पुलिस को तहरीर दी है तथा डॉ. अनिल उमराव ने उक्त दुकान को अपनी बताकर पुलिस को तहरीर दी है। सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट से सटा हुआ  डॉ. अनिल उमराव ने एक प्लाट खरीदा था। प्लाट से सटी हुई एक दुकान है जिसमें नजफगढ़ निवासी गणेश शंकर शुक्ला ने मां विमला मेडिकल स्टोर खोला था। इसी दुकान पर अधिकार को लेकर दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे है। बीते दिनों पहले औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी की, जहां कई दवाओं का सैंपल भी लिया गया। वहीं टीम द्वारा संचालक से मेडिकल स्टोर के कागज दिखाने को कहा गया। जिस पर संचालक मेडिकल स्टोर के कागज नहीं दिखा पाया जिसके बाद औषधि विभाग की टीम ने मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया। वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है। विवाद की स्थिति होने पर पुलिस ने अपना ताला डाल दिया है। न्यायालय से जिसके पक्ष में आदेश आएगा, दुकान उसे सुपुर्द कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *