संवाददाता।
कानपुर। नगर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के नए सत्र से कई और नए कोर्स शुरू हो गए है। संस्थान ने फैसला किया है कि छात्र-छात्राओं के लिए कुछ अलग कोर्स का संचालन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में अपने पारंपारिक कोर्स से हटकर पाठ्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। एग्री कल्चर डीन प्रो. सीएल मौर्या ने बताया कि स्टूडेंट्स को कोर्स के सिलेबस से थोड़ा हटकर ऐसे विषय को पढ़ाया जाएगा, जो कि उनको रोजगार दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि नए सत्र में नौ नए वैल्यू एडेड कोर्स को शुरु किए जाने पर काम किया गया है। यह कोर्स पीजी और यूजी दोनों क्लास के स्टूडेंट्स के लिए होंगे। नए सत्र से क्लासेज में इन कोर्सों की पढ़ाई शुरु करा दी गयी है। आने वाले दिनों में 25 कोर्स और भी लाए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रो. सीएल मौर्या ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट और नैचुरल फार्मिंग समेत नौ कोर्स छात्रों के लिए शुरू किये है। इसका उद्देश्य है कि वर्तमान में नौकरी में जिन चीजों की मांग अधिक है उनके बारे में भी छात्र जाने।वैल्यू एडेड कोर्सों को अलग अलग विभाग में चलाया जा रहा है। क्लास के समय के बाद डिपार्टमेंट्स में इन कोर्सेज की क्लासेज लगेंगी। यह सभी कोर्स छात्रों के लिए निशुल्क है। इसको पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।