September 8, 2024

एक दूसरे को गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद

कानपुर। गुरुवार की सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर पर जहां बड़े एक दूसरे को मुबारकबाद दिए वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ईद पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा के मध्य नजर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही। 

 मुकद्दस रमजान माह में एक माह तक खुदा की इबादत करने के बाद कानपुर समेत आसपास के जिलों में गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। ईदगाहों में सुबह 7.45 बजे कारी मुबारक अली ने ईद की नमाज अदा कराई। ईदगाह परिसरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। ड्रोन कैमरे भी निगरानी में लगे थे। बाद नमाज लोगों ने अमन और भाईचारे की दुआएं मांगी और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के बाद जामा मस्जिदों में भी ईद की नमाज हुई, जहां नमाज में हजारों की भीड़ हुई। जिला स्तरीय अधिकारी नमाज के दौरान चौकसी बरतते नजर आए। ईद को लेकर सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में चहल-पहल दिखाई देने लगी थी। नमाज के वक्त का पहले ही ऐलान हो चुका था, इसलिए लोग तय वक्त पर ही ईदगाह की ओर चल पड़े। सुबह के 7 बजकर 45 मिनट पर ईदगाह में कारी मुबारक अली खान ने हजारों के मजमे को ईद की नमाज अदा कराई। बाद नमाज खुतबा पढ़ा गया और फिर लोगों ने अमन और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद कब्रिस्तानों में जाकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा पढ़ी। ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे परिसर में चारों तरफ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्रोन कैमरों से भी पुलिस निगरानी करने में जुटी रही। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में दिखा उत्साहः ईद को लेकर बच्चों में खूब उत्साह दिखाई दिया। सबेरे उठकर बच्चे नहा-धोकर तैयार हो गए। नए कपड़े, जूते-चप्पल पहनकर अपने घर के बड़ों के साथ ईदगाह पहुंचे, जहां खेल-खिलौनों की सजी दुकानों में खरीददारी करते रहे। बच्चों ने भी एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद-उल फितर की नमाज गुरुवार को सकुशल सम्पन्न हुई। बड़ी ईदगाह बेनाझाबर में पहली बार परिसर के अन्दर इस मौके पर नमाज सम्पन्न कराई गई। इसके पीछे मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं पुलिस आयुक्त कानपुर अखिल कुमार के प्रयास से एक नई परंपरा की शुरुआत हुई, यह स्वागत योग्य है। यह बात पुलिस उपायुक्त पूर्वी एस.के.सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कानपुर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी लगातार मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं और आम जनता से मिलकर बातचीत करते रहे और सभी ईदगाह के कार्यकर्ताओं से अपील करते रहे जिसका यह परिणाम रहा कि सभी ने मनोयोग से लगे रहे और लगभग 30 वर्ष बाद एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है यह कदम स्वाजगत योग्यन है। इसी तरह बड़ी ईदगाह बेनाझाबर, 8:00 बजे और 9:30 बजे, बगाही ईदगाह, छोटी ईदगाह नई सड़क में 6:10 तथा 7:00 बजे, बड़ी ईदगाह गद्दियानी 8:30 बजे, मछरिया ईदगाह में 8:15 और 9:10, चांद मारी ईदगाह 8:15 और मसवानपुर में 9:00 बजे, जाजमऊ ईदगाह में 8:30 बजे एवं उस्मानपुर ईदगाह में 8:00 बजे नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और मुस्लिम समाज के लोगों को कही कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था। इसके साथ ही सीसीटीवी एवं लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *