कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण की नगर में सबसे बडी वाहन पार्किंग के टेन्डर के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। नवीन मार्केट के सामने स्थित क्रिस्टल मल्टीलेवल पार्किंग का पुराना ठेका अब पूरी तरह से निरस्त कर दिया है। क्रिस्टल मल्टीलेवल पार्किंग के लिए केडीए ने अब नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए हैं। 11 अगस्त को पडने वाले टेन्डर के लिए बेस प्राइज 96 लाख रुपये से बोली लगाई जा सकती है। इच्छुक लोग 9.60 लाख रुपये
जमा कर ऑनलाइन नीलामी में शामिल हो सकते हैं। बतातें चलें कि शहर की सबसे
बडी मल्टीलेवल इस चार मंजिला पार्किंग में 430 चार पहिया और 130 दोपहिया वाहन एक साथ खड़े हो सकते हैं। केडीए ने पिछले साल जनवरी में टेंडर का बेस प्राइज 59लाख रुपये सालाना रखा था। ठेका तीन साल का था, जिसमें शर्त थी कि ठेकेदार हर साल 10 प्रतिशत धन बढ़ाकर केडीए के खाते में जमा करेगा। केडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह पार्किंग मेसर्स अजीत सिंह यादव को आवंटित हुई थी। उन्होंने एक साल पूरा होने के बाद केडीए को पत्र दिया कि वह 10 प्रतिशत धनराशि बढ़ाने में असमर्थ हैं। इसलिए जितनी धनराशि में ठेका मिला था।उतने में ही चलाने का नवीनीकरण किया जाए। केडीए ने उनके आग्रह को अस्वीकार करते हुए ठेका निरस्त कर दिया। नए सिरे से टेंडर कराने का फैसला हुआ, तब तक चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। इसलिए उक्त ठेकेदार को ही नए सिरे से ठेका होने तक पार्किंग चलाने को दी गई। 28 जुलाई को केडीए ने नए सिरे से ई-टेंडर जारी किया। टेंडर में शामिल होने और बोली लगाने के लिए 15 दिन का मौका दिया गया है। एग्रीमेंट में शर्त यह थी कि हर साल 10 प्रतिशत की दर से किराए में वृद्धि की जाएगी। अभी एग्रीमेंट को लगभग सवा साल ही हुए थे। केडीए ने वृद्धि के साथ रकम मांगी तो फर्म की तरफ से केडीए को पत्र लिखा गया कि 10 प्रतिशत की वृद्धि का भुगतान किया जाना संभव नहीं है। 1000 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन कब्जाने के मामले के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब इस पार्किंग की नीलामी लेने वालों की भी जांच शुरू की तो केडीए हरकत में आया। गुरुवार को केयर टेकर अमनदीप तिवारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इस पार्किंग पर कब्जा कर लिया और अपने गार्ड तैनात कर दिए। केडीए का कहना है कि प्राधिकरण तब तक खुद ही इस पार्किंग का संचालन करेगा जब तक कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती।