कानपुर। दिल्ली के राजेन्द्र नगर में बेसमेंट में संचालित कोचिंग हादसे की पुनरावृत्ति कानपुर में न घटे इसके लिए कानपुर विकास प्राधिकरण ने नगर के कोचिंग संचालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। नगर में भवनों के बेसमेन्ट में संचालित होने वाली कोचिंग संस्थानों के
खिलाफ केडीए ने कार्यवाई करते हुए आर्य नगर इलाके में टीम ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग और रेस्टोरेंट को सील कर दिया। केडीए की इस कार्यवाई से नगर के भवन मालिकों के बीच हडकम्प मच गया है। केडीए की टीम अचानक आर्य नगर
पहुंची और करीब 1 दर्जन से अधिक बिल्डिंग की जांच शुरू कर दी। इसमें 3 बिल्डिंग के बेसमेंट में अवैध तरीके से रेस्टोरेंट और कोचिंग का संचालन पाया गया। बिल्डिंग द्वारा नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। इस पर केडीए के विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 के सत शुक्ला, अवर अभियंता जर्नादन सिंह, कैलाश सिंह और केडीए का प्रवर्तन दस्ता व सुरक्षा बल मौजूद रहा। बिल्डिंग मालिकों ने कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन केडीए के अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी। आर्य नगर स्थित 380 वर्ग मीटर भूखंड संख्या 8/225
पार्ट में संचालित पासीबुल एजुकेशन कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया है। रघुनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट कोचिंग संस्थान क्षेत्रफल 520 वर्गमीटर भूखंड संख्या-8/226 पार्ट को केडीए ने सील कर दिया है। फ्रेंड्स कैफे, रेस्टोरेन्ट और हुक्काबार क्षेत्रफल 650 वर्गमीटर परिसर संख्या-8/220 आर्य नगर को केडीए की टीम ने सील कर दिया है।