July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे मालरोड में फटी पेयजल लाइन को जल निगम ने देर रात ठीक कर दिया। अब शनिवार सुबह से फूलबाग जोनल पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई सामान्य होगी। शुक्रवार को पेयजल की सप्लाई न होने की वजह से 12 मोहल्लों में रहने वाली 50 हजार आबादी परेशान रही। इटावा बाजार, फूलबाग, कुरसवां, पटकापुर, हूलागंज में रहने वाले लोगों को सबमर्सिबल के सहारे रहना पड़ा। कई मोहल्लों में पेयजल के लिये सुबह-शाम लाइन भी देखी गई। जल निगम के अवर अभियंता अनुराग सिंह ने बताया कि शनिवार से फूलबाग जेडपीएस से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। रिजर्व बैंक मालरोड के सामने देर शाम सड़क पर फव्वारा फूट पड़ा। लाइन फटने की जानकारी मिलते ही बैराज प्लांट से जोनल पंपिंग स्टेशन फूलबाग से होने वाली जलापूर्ति बंद कर दी गई। जिससे प्लांट से जुड़े 12 मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। जलकल के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो पता चला केस्को ने खोदाई कार्य के दौरान जलनिगम की पेयजल लाइन को तोड़ दिया है, और मजदूर भाग खड़े हुए। जल निगम ने लाइन को जोड़ने के लिये खोदाई कार्य शुरू किया। मजदूरों ने देर रात तक पाइप लाइन को पूरी तरह से ठीक कर दिया। अब शनिवार सुबह से पेयजल की सप्लाई लाइन से शुरू कर दी जाएगी। जिससे गर्मी में पानी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। सरोजनी नगर में फटी जलकल की 10 इंच की पेयजल लाइन की मरम्मत शुक्रवार को हो गई। सुबह-सुबह ही जलकल ने लाइन की मरम्मत कर दी। इसके बाद पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। गुरुवार को पाइपलाइन फटने से फजलगंज शनिदेव मंदिर चौराहे पर जलभराव हो गया था। जलभराव के बीच से ही दिनभर राहगीर निकलते रहे। जलकल जोन 6 के जेई सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि सरोजनी नगर और लाजपत नगर में कुछ हिस्सों में प्रभावित जलापूर्ति सामान्य हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *