कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अब विश्व विख्यात खेल फुटबाल के नए नियमों की जानकारी देने के लिए प्रदेश के कई रेफरियों को इकटठा किया गया है । ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा प्रयागराज में उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के रैफरीयों का 27 से 30 मई तक चार दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित हुए इस प्रादेशिक सेमिनार में रैफरियों को फुटबाल के नये नियमों से अवगत कराया गया।जिसमें एआईएफएफ के जम्मू कश्मीर के मो. नजीर अहमद भट्ट (एआईएफएफ के इंस्ट्रक्टर एवं जोनल रेफरी डेवलपमेंट ऑफिसर) और दिल्ली के मो. रिजवान (पूर्व फीफा रेफरी एवं एसेसर एआईएफएफ) ने फुटबॉल रेफरियों को नए-नए नियमों से अवगत कराया और इसके बाद फिटनेस परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा, लिखित परीक्षा भी कराई। जिसमे प्रदेश के 51 पुरुष रेफरी और 9 महिला रेफरियों ने भाग लिया। जिसमे कानपुर मंडल से अमित नारंग, देबूजीत सिंह यादव, बलविंदर सिंह, प्रदीप मिश्रा, अमित कुमार और श्याम जी ने भाग लिया।
Hello,
for your website do be displayed in searches your domain needs to be indexed in the Google Search Index.
To add your domain to Google Search Index now, please visit
https://www.domainsubmit1.pro