October 19, 2025

कानपुर। कानपुर  विश्वविद्यालय में  छात्रों को अब 15 दिनो की सर्दी और 30 दिन का ग्रीष्मावकाश ही मिल सकेगा। नए एकेडमिक कैलेंडर में इनका वर्णन किया गया है।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से  संबद्ध सभी कॉलेज में नए एडमिशन लेने  वालों की क्लास 25 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश शासन ने डायरेक्टर हायर एजुकेशन और सभी स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को सेशन 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर भेज दिया है। 

विश्वविद्यालय  के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव के अनुसार विश्वविद्यालय से लगभग 600 कॉलेज संबद्ध है। सभी जगहों पर बीती 11 जुलाई से तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की क्लासे शुरु कर दी गई है।

इस बार खास बात ये है कि नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 15 दिन विंटर वेकेशन और 30 दिन का समर वेकेशन भी दिया जाएगा, जबकि इससे पहले कैलेंडर में ये शो नहीं हुआ करता था।परीक्षा परिणाम में देरी न हो इसको लेकर भी कैलेंडर में दिशा निर्देश दिए गए है कि इस बार जैसे ही पेपर शुरू होते है तो उसके पहले ही हफ्ते से कॉपी चेक होने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस हो या फिर कोई और कॉलेजों कैंपस सभी में प्रैक्टिकल एग्जाम में पारदर्शिता रखने के लिए इस बार संस्थान के यूट्यूब चैनल पर प्रैक्टिकल एग्जाम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके साथ ही सभी यूट्यूब चैनलों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से लिंक किया जाएगा।

विषम सेमेस्टर की पढ़ाई की 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेंगी। इसके अलावा 31 अक्टूबर तक प्रैक्टिकल एग्जाम भी कराने होंगे। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार विषम सेमेस्टर के एग्जाम 11 नंबवर से शुरु होंगे, जोकि 10 दिसंबर तक चलेंगे। 5 जनवरी को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छह जनवरी 2025 से सम सेमेस्टर की क्लासेज लगेंगी। वहीं, विषम सेमेस्टर में 15 अप्रैल तक शिक्षण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। 20 अप्रैल तक प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 11 अप्रैल से 10 मई तक एग्जाम होंगे। 15 जून को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पहले सेमेस्टर में न्यू एडमिशन लेने वालों की क्लासेज 25 जुलाई से शुरु होकर दो नंबवर तक चलेंगी।इनके प्रैक्टिकल एग्जाम 10 नंबवर करा लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News