संवाददाता।
कानपुर। नगर मे हाईवे पर व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट की डीएम राकेश कुमार सिंह ने समीक्षा की। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग किनारे अवैध रूप से स्थापित सबमर्सिबल पंप जिनका उपयोग मौरंग को गीला करने और सफाई के लिए किया जा रहा है, उन सभी को चिन्हित कर सील किया जाए। इसकी जिम्मेदारी एडीएम सिटी को सौंपी गई। हादसों को कम करने के लिए जाजमऊ से भौंती तक एलिवेटेड मार्ग पर जगह-जगह आवश्यकतानुसार दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ये जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी गई है। वहीं स्कूलों में ट्रैफिक को लेकर जागरुक करने के लिए बच्चों को निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। डीएम ने बैठक में नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में सड़कों पर लगे विभिन्न विज्ञापन बोर्डों के प्रति एक व्यापक अभियान चलाकर अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाए जाएं। जुर्माना भी वसूला जाए। वहीं एक्सीडेंट में घायलों को इलाज देने के लिए हमीरपुर सागर मार्ग, बिधनू, नौबस्ता अन्य विभिन्न स्थानों पर एम्बुलेंस खड़ी की जाएंगी। वहीं अप्रैल माह में आरटीओ द्वारा 273 ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीएम ने इसको बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।