November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में चौकी इंचार्ज से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइड से पहले 2 वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए। इसमें चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित होकर जान देने की बात कही है। घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी वहां मौजूद थे। तभी ट्रेनी  आईपीएस सचेंडी थाना प्रभारी आमोल मुर्कुट से सांगा की नोकझोंक हो गई। अभिजीत सिंह सांगा ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहाकि पूरे इलाके में आपके प्रति अविश्वास है। इस पर आईपीएस आमोल मुर्कुट भड़क गए और कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। कहा कि आप इस तरह मुझसे नहीं बोल सकते। इस पर सांगा ने कहा कि जाइए आप यहां से। कोई जरूरत नहीं है। आप हमको अकड़ न दिखाइए, मैं भी जनता का प्रतिनिधि हूं। अरे आप जाइए…। वहां मौजूद लोग भी भड़क गए और पुलिस के खिलाफ हूटिंग करने लगे। परिजनों की तहरीर पर सचेंडी थाने के चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज की गई। घटना के बाद से दरोगा चौकी में ताला लगाकर परिवार समेत फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *