November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे भीषण गर्मी के बीच खुला नानाराव पार्क का स्वीमिंग पूल हिट हो गया है। नगर निगम व कानपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी व कर्मचारी यहां प्रतिदिन आने वाली भीड़ को संभाल नहीं पा रहे हैं। स्वीमिंग पूल में प्रवेश को लेकर भीड़ कई बार उग्र हो जा रही है, और तोड़-फोड़ कर रही है। इसको देखते हुये अब एक जून से अधिकारी यहां मंथली पास व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि एक जून से अब मंथली पास बनाया जायेगा। बच्चों को स्वीमिंग सिखाने के लिए यहां प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर सात अप्रैल को स्वीमिंग पूल में तैराकी का ट्रायल रन हुआ। तरणताल के खुलने के बाद से ही यहां शहर भर से लोग तैराकी करने के लिये आने लगे। फ्री की वजह से एक दिन में 500 लोग तक पहुंचे। जिससे स्वीमिंग पूल में तैनात कर्मचारियों के हांथ पांव फूल गए। व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों को अच्छी ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से पिछले दिनों स्मार्ट सिटी ने 50 रुपए का टिकट लगा दिया। हालांकि, इसके बाद भी यहां युवाओं की भीड़ बढ़ती गई। 22 मई को शाम तो प्रवेश को लेकर युवा उग्र हो गये और जाली तोड़ दी। जिसके बाद से नगर निगम ने यहां ड्रेस कोड समेत कई नियमों को लागू कर दिया। एक दिन में 500 से ज्यादा युवा यहां पहुंच रहे हैं। जो लोग स्वीमिंग ड्रेस के लिये तय किये परिधान लेकर नहीं आ रहे हैं उन्हें लौटाया जा रहा है। अधिशाषी अभियंता प्रोजेक्ट आरके सिंह ने बताया कि भीड़ को देखते हुये फैसला किया गया है कि एक जून से मंथली पास बनाया जायेगा। नियमानुसार पास के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। आरके सिंह ने बताया कि यहां आने वाले युवाओं को स्वीमिंग का प्रशिक्षण भी देने की शुरुआत की जाएगी। प्रशिक्षित कुशल ट्रेनर स्वीमिंग की बारीकियां सिखाएंगे। इसके लिये ट्रेनर और लाइफ सपोर्ट गार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि निम्न आय वर्ग के युवाओं को भी सरकारी सुविधा का लाभ मिले इसको ध्यान में रखकर ही मंथली शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *