September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर की बड़ी ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की नमाज दो शिफ्ट में अलग-अलग समय पर अदा की जा रही है। ईदगाह कमेटी के सदस्य ने बताया कि 106 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। की ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद पहले से घंटों से इंतजार कर रहे लोग 9:30 बजे की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह के अंदर जा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है की ईद की नमाज में पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए। सड़क पर नमाज ना अदा की जाए इसके लिए ईदगाह कमेटी के द्वारा लगाए गए वालंटियर भी लगातार काम करते रहे। सबसे बड़ी बात यह रही कि लोग पहले शिफ्ट की नमाज पढ़ने के लिए सुबह 5:30 बजे से पहुंचने लगे थे। कानपुर की बड़ी ईदगाह में पहली शिफ्ट में तकरीबन दो लाख लोगों ने ईदगाह के भीतर नमाज अदा की। बीते सालों में ईद की नमाज में कानपुर की इस बड़ी ईदगाह की नमाज¹ में तकरीबन 4 से 5 लाख लोग एक साथ नमाज पढ़ते थे। पहली शिफ्ट की नमाज ईदगाह के अंदर हो रही थी । उसी समय अलग-अलग गलियों में बैरिकेडिंग लगा दिए गए थे। लोग बैरिकेडिंग के पास खड़े होकर दूसरी शिफ्ट में नमाज पढ़ने जाने के लिए इंतजार करते हुए दिखाई दिए। ईदगाह कमेटी के सदस्य शारिक नवाब ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की जा रही है। जिला प्रशासन और हाई कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। पहली शिफ्ट की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई मुल्क की अमन चैन की दुआ मांगी गई। कानपुर शहर की बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की गई ।पहली शिफ्ट जब 8 बजे शुरू हुई ,तो इसमें ईदगाह के अंदर पूरी तरह से नमाजी भर चुके थे। लेकिन नमाजी लगातार आते जा रहे थे और लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ने से भी रोकना था। ईदगाह की तरफ जाने वाली गलियों को बैरिकेटिंग से बंद कर दिया गया और उन गलियों के बाहर आईटीबीपी के जवान की तैनाती कर दी गई। दूसरी शिफ्ट में नमाज पढ़ने जाने के लिए लोग बैरिकेटिंग के पार इंतजार करते हुए दिखाई दिए। कानपुर की बड़ी ईदगाह में नमाज के बाद नमाजियों को मुबारकबाद देने के लिए कैंप लगाए गए। अलग-अलग सियासी दलों के कैंप नजर आए। सामाजिक संस्था के कैंप भी ईद की मुबारकबाद देने के लिए लगाए गए। इंडी गठबंधन के कैंप में प्रत्याशी आलोक मिश्रा के साथ पूर्व सांसद सुभाषिनी अली और समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए बड़ी ईदगाह कैंप में कानपुर शहर के डीएम राकेश कुमार सिंह और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार मौजूद रहे। ईदगाह में पहली शिफ्ट की नमाज अदा होने के बाद जैसे ही नमाजी बाहर निकले, शहर के डीएम और पुलिस कमिश्नर ने लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की। ईद की नमाज के लिए पहली बार आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए। सड़क पर नमाज ना हो इसके लिए जवान मुस्तैदी से लगे हुए थे और गलियों से निकालने वालों को रोक रहे थे। इसका असर यह दिखाई दिया कि जब पहली शिफ्ट की नमाज ईदगाह के अंदर हो रही थी तभी सड़क बिल्कुल खाली पड़ी हुई थी। ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही थी। आसमान से ड्रोन कैमरे ईदगाह से लेकर ईदगाह की गलियों और सड़क पर निगरानी रखे हुए थे। कानपुर शहर में पहली बार बेनाझावर स्थित बड़ी ईदगाह में दो शिफ्टों में नमाज अदा की गई। दूसरी शिफ्ट में तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने ईदगाह के भीतर नमाज अदा की। नमाज के बाद दुआ की गई जिसमें शहर और मुल्क की हिफाजत की दुआ मांगी गई। इसके साथ ही देश में अमन चैन बरकरार रहने की भी दुआ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *